बेटे ने सौतेली माँ की गला दबा उतारा मौत के घाट फिर थाने पहुंच बताई हत्या की बात
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
महराजगंज उत्तर प्रदेश।
यूपी के जनपद महराजगंज के थाना कोतवाली ठूठीबारी के ग्राम डिगही में सौतेली माँ का गला घोंट कर मौत के घाट उतार देने का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है लड़के ने खुद कोतवाली पहुंच न सिर्फ गला घोंट हत्या करने की बात बताई है बल्कि हत्या किया जाना भी स्वीकार किया है जिसके बाद पुलिस सकते में आगई आनन फानन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल मय टीम डिगही पहुंचे और घर का ताला तोड़ कर शव बरामद किया है।
हत्यारे ने बताया कि मामला सम्पति की भूमि बटवारे का था जिसमे भूमि की आधी जमीन सौतेली बहन को और आधी हत्यारे बेटे को देने की बात करने वाली सौतेली माँ की गुस्साए युवक ने गला दबा कर हत्या कर दिया है बताते चले कि मृतका बगल के ही गांव में अपने लड़की के वहां रहती थी जिसकी वजह से उक्त हत्यारे को लग रहा था कि उसकी सौतेली माँ व बाप जमीन जायदाद लड़की को दे देंगे।
मामले की जानकारी होते ही महाराजगंज अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला क्षेत्राधिकारी निचलौल रणविजय सिंह घटनास्थल पहुंचकर मुआयना किया ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह उपनिरीक्षक रोहित यादव,संजय कुमार, वीर बहादुर सिंह महिला कांस्टेबल सहित घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
Post a Comment