हाइवे पर स्थित पैसिया ललाइन गांव मे समाजसेवी ने कराया सैनेटाइज
🚒 राष्ट्रीय ध्वज लगाकर पूरे गाँव का हुआ सैनेटाइज
🚒 गोरखपुर - सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के सटे पैसिया ललाइन में सैनेटाइज कराते हुए युवा वर्ग
मोहनापुर,पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर/महराजगंज
तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए शहरों व नगरों के तर्ज पर गांवों में भी सैनेटाइज कराने का वीडा लक्ष्मीपुर क्षेत्र के युवाओं व व्यापारियों ने उठाने मे पीछे नहीं है। मंगलवार को युवाओं के विशेष आग्रह पर पैसिया ललाइन के व्यापारिक प्रतिष्ठान एच. वी.ए.सी. इलेक्ट्रॉनिक ने निजी श्रोत्र से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए टैम्पो पर टैंकर लगाकर पूरे गांव के चौक- चौराहे व मजारों पर छिड़काव किया गया। दवा, डीजल व मजदूर लगाकर बाजार व गांव के सभी टोलों व मजारों को सैनेटाइज कराकर कोरोना को रोकने का एक प्रयास किया है।
इस दौरान समाजसेवी जुबेर निजामी, पूर्व प्रधान शहाबुद्दीन, विस्मिल्लाह, अब्दुल बेलाल, करन कुमार, जगरनाथ, सुट्टुर, मोनू, सजदे आलम, एकरार आदि मौजूद रहे।
Post a Comment