वतन से लौटे नौ ग्रामीणों को क्वारेंटाइन स्कूल में कराने के साथ ही प्रधान प्रतिनिधि ने नाली में दवा का छिड़काव कराया
मोहनापुर ,पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर/महराजगंज
तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
विकास क्षेत्र लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली में प्रदेश से गांव लौटने वाले नौ ग्रामीणों को स्कूल भवन में क्वारेंटाइन करवा रहे हैं प्रधान प्रतिनिधि, गांव के नाली में महामारी के बचाव के लिए दवा का भी छिड़काव कराया गया।
वैश्विक महामारी से देश के नागरिकों को बचाव के लिए लाक डाउन का आदेश जारी कर शासन ने निर्देश दिया था कि प्रदेश से गांव लौटने वाले लोगों को स्कूल के भवन में 14 दिन रोक कर जनसामान्य से सामाजिक दूरी बनाकर रहने का पालन कराए जाएं। गांव सिंहपुर थरौली में प्रदेश से वापस घर लौट आए नौ ग्रामीणों को स्कूल भवन में प्रधान प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता रोक कर क्वारेंटाइन का पालन कराने के साथ-साथ बुधवार को दिन में गांव के नाली चूना व अन्य दवा का भी छिड़काव करवा रहे हैं कि जिससे गांव के लोग संक्रमण से सुरक्षित रहें ।
Post a Comment