मण्डलायुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक ने स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
रामप्रसाद चौरसिया
फरेन्दा-महराजगंज।
महराजगंज जनपद के थाना कोल्हुई फरेन्दा व पुरन्दरपुर क्षेत्र में श्रीमान मण्डलायुक्त जयंत नार्लीकर व पुलिस उपमहानिरीक्षक श्रीमान राजेश डी मोदक द्वारा कोरोना वायरस के दृष्टिगत क्वरंनटाईन, हेतु चिन्हित स्थलों का भ्रमण कर स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही बचाव एंव तैयारियों के सम्बन्ध की जानकारी ली गयी। तथा बाहर से आए लोगों को विद्यालय में ही सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने की हिदायत दी गयी,व लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। साथ ही लाकडाउन का प्रभावी रुप से पालन करायें जाने व निसाहय व गरीब लोंगो की हर सम्भव मदद पहुचाने आदि विषयों पर चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय, मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज व अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें।
Post a Comment