सप्लाई इंस्पेक्टर और कोटेदार के मिलीभगत से चल रहा राशन वितरण में धांधली
नौतनवा/महराजगंज
नौतनवा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मदरहा ककटही व बरगदवा पांडेय में ग्रामीणों ने कोटेदारो पर राशन कम देने व और राशन के बदले में 10 रुपये लेने का आरोप लगाया अपनी कमीशन खोरी एवं कमाऊ नीति के मामले में किसी प्रकार का समझौता करने को कोटेदार तैयार नहीं है और गरीबों को हक मारकर अनियमित तरीकेे से बाट रहे है खाद्यान्न।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशा पर पानी फेर रहे हैं मुख्यमंत्री के स्पष्ट आदेश कोरोना आपदा में गरीबों को मुफ्त मिलने वाले राशन एवं कार्डधारकों को पांच यूनिट राशन प्राप्त होना चाहिए अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जाने का आदेश जारी किया गया जो यहां जमीनी हकीकत से मेल नही खा रहा है।
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि मानक से कम राशन वितरण किया जा रहा है और पैसा भी मांगा जा रहा है प्रत्येक लाभार्थियों को इसी क्रम में कोटेदार द्वारा राशन दिया जा रहा है और कई लोगो ने यह भी कहा कोटेदार द्वारा कुछ महीनों से उनको राशन नही दिया जा रहा है।
ग्रामीणों की शिकायत को लेकर जब हमारे संवाददाता कोटेदार से बात की तो कोटेदार ने बताया की ऊपर से ही राशन विभाग द्वारा कम दिया जा रहा है इसलिए ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही हैं।
इस संदर्भ में खाद एवं रसद विभाग के पूर्ति निरीक्षक नौतनवा बृजेश पाण्डेय से जब सवांददाता बात करने की कोशिश की तो वह मामले को दरकिनार कर इस संदर्भ में बात करने से इनकार कर दिए ।
अब देखने की बात यह होगी कि विभाग द्वारा पूर्ति निरीक्षक व क्षेत्रो के कोटेदार पर क्या कार्यवाही की जाती है। क्या विभाग पीड़ित जनता का हक दिलाने में कामयाब होती है या नही।
Post a Comment