गोरखपुर सिटी में भी हो रहा राशन घोटाला,सांसद रवि किशन है गायब !,जनता परेशान


52

गोरखपुर सिटी में भी हो रहा राशन घोटाला,सांसद रवि किशन है गायब !,जनता परेशान
गोरखपुर सिटी में भी हो रहा राशन घोटाला,सांसद रवि किशन है गायब !,जनता परेशान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में इस कोरोना संकट में भी राशन घोटाला सामने आ रहा है अभी तक तो गोरखपुर जिले के आसपास में कि एक गांव में ऐसा देखने को मिल रहा था और आज एक मामला ऐसा आया है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर सिटी का मामला है जहां कोटेदार न ही दाल दे रहा है और राशन देने में भी कोर कसर कर रहा है राशन देते वक्त कॉल में भी गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है…
 इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए गोरखपुर शहर के जितेंद्र कुमार ने सोशल मीडिया ट्विटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी शिकायत की उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”गोरखपुर के धर्मशाला बाज़ार में कोटेदार संतोष कुमार द्वारा दाल नहीं दिया गया है। साथ ही घट तौली की जा रही है।”

गोरखपुर में भी नहीं है सांसद रवि किशन

और आपको जानकर हैरानी होगी कि गोरखपुर के नए-नवेले सांसद रवि किशन अपने क्षेत्र में मौजूद ही नहीं हैं और जब मीडिया उनसे सवाल उठाता है तो रवि किशन यह कह कर इस बात को टाल देते हैं  मैं एक सुपरस्टार हूं और गोरखपुर में आने के बाद मेरे चाहने वाले हजारों और लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा हो जाएंगे जिससे सोशल डिस्टेंस बिगड़ सकता है इसलिए वह अपने क्षेत्र गोरखपुर में नहीं आ रहे हैं!
और सांसद रवि किशन का यह भी कहना है कि वहां कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरे क्षेत्र में सहायता प्रदान की जा रही है और लोगों की सेवा की जा रही है लेकिन गोरखपुर में ही ऐसी ऐसी घटनाएं हो जा रही हैं जो सांसद रवि किशन की कही गई बातों में बिल्कुल भी सच्चाई नजर नहीं आ रही है!
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस द्वारा इसी 13 अप्रैल को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई थी  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस बात पर ध्यान दिया जाए कि खाद्यान्न की कमी न होने पाए। साथ ही जिन पात्र परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनका राशन कार्ड बनवाकर उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए।
फिर 1 दिन बाद 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री ऑफिस द्वारा ट्वीट कर कहा गया कि “कल से खाद्यान्न वितरण का द्वितीय चरण प्रारंभ हो रहा है। घटतौली व जमाखोरी पर सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे लोगों पर NSA और गैंगेस्टर एक्ट लगाया जाए। यह आपदा का समय है, ऐसे में समाज विरोधी गतिविधियों किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।”

क्या CM योगी की बाते भी नहीं सुन रहे गोरखपुर के कोटेदार?

और अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर सिटी में ऐसा मामला सामने आया है जहां पर कोटेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं तो प्रदेश के अन्य जगहों पर अन्य जिलों में और खासकर गांव में लोग कितने परेशान होंगे इस बात का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं…

 इस विषय पर आप का क्या रहा है आप कमेंट कर भेज जरूर बताएं..