25559 पंजीकृत श्रमिकों को डीबीटी के माध्यम से भेजें गए एक एक हजार रुपए -डीएम महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
=====================
महराजगंज जनपद में कोराना के बचाव के लिए जनपद मेंं पंजीकृत श्रमिकों को डीबीटी के माध्यम से एक एक हजार रूपए भेजे जा रहे हैं । जिससे उनका भरण पोषण का काम चलता रहे ।जिसकी जानकारी डीएम महराजगंज ने दिया है
जिलाधिकारी डाक्टर उज्जवल कुमार ने बताया कि डीबीटी के माध्यम से अब तक 25559 पंजीकृत श्रमिकों को एक- एक हजार रु0 की सहायता उपलब्ध कराई गई l इस प्रकार कुल 25559000 धनराशि उपलब्ध कराई गई, ताकि कोरोना के दृष्टिगत लागू किए गए लॉक डाउन के दौरान उनके भरण-पोषण की कोई समस्या ना उत्पन्न हो l
Post a Comment