जिलाधिकारी केे आश्वासन पर भी नहीं मिला राशन-- नेटुआ बस्ती पर भोजन का संकट
तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
======================================
बीते दो-तीन दिन पहले जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की गाड़ी फरेंदा से दो किलोमीटर दूरी पर महराजगंज रोड पर पल्ली डाल कर रहे नेटुओं के बस्ती पर रुका था । उन्होंने बस्ती के लोगों से मिलकर उनके समस्याओं को दूर करने की बात कही थी, तथा उन्हें साफ सफाई से रहने व सोसल डिस्टेंसन के बारे में भी बताया था । परन्तु प्रशासन ने उनके जाने के बाद आधा अधुरा राशन बाट कर अपनी ड्यूटी निभा दी । मिली जानकारी के अनुसार नेटुओं के अगुआ मुन्ना खां ने बताया कि हम मांग कर खाने वाले लोग हैं हमारी बस्ती के सारे लोग वापस आ चुके हैं । सरकार द्वारा जो राशन दिया गया है वो हमारी संख्या के हिसाब से बहुत कम है ।नेटुआ बस्ती के ही अशलम, सलमान,सलाऊ,व गोलू, ने बताया कि हम लोगों को राशन नहीं मिला है सरकार ने हमारे मांगने पर भी रोक लगा दी है अब हमारा चुल्हा कैसे जले सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है, हम लोग अपने बाल बच्चों को कैसे भोजन करायें ,हम लोगों के सामने बड़ी भीषण समस्या आ गई है ।
Post a Comment