महराजगंज के लिए अच्छी खबर जमात से आए छ करोना संक्रमित परिवार के सभी सदस्यों का रिपोर्ट निगेटिंव,जिला प्रशासन ने लिया राहत की सांस - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज के लिए अच्छी खबर जमात से आए छ करोना संक्रमित परिवार के सभी सदस्यों का रिपोर्ट निगेटिंव,जिला प्रशासन ने लिया राहत की सांस


तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट 
==========================
महराजगंज जनपद में रविवार का दिन एक सुखद समाचार लेकर आया जहाँ जनपद में आए निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज में शामिल होकर छह लोगों में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर शनिवार को उनके परिवार के 36 सदस्यों सहित 41 लोगों की जांच के लिए चिकित्सकों ने नमूना मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा था। जहां जांच में सभी की नमूने में निगेटिव आई हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने तब जाकर राहत की सांस ली है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके राय  ने कहा कि करोना संक्रमित पाए गए छह लोगों के परिवार के 36 सदस्यों  सहित 41 लोगों की जांच के लिए नमूना भेजा गया था।  किसी में भी करोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। शुक्रवार की रात तब्लीगी मरकज में शामिल होकर महराजगंज जिले के चार गांव के 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले का पूरा महकमा हरकत में आ गया था। सभी छह लोगों को जिला महिला अस्पताल के क्वारंटाइन वार्ड से निकाल कर  जगदौर सीएचसी में बने विशेष आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.