तहसील प्रभारी,फरेंदा/ नसीम खान की रिपोर्ट
=====================================
* बाहर से आकर स्कूल में रह रहे लोगों को दे रहे एक दिन में तीन बार आवश्यक बस्तु
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा के प्रधान प्रतिनिधि विपिन सिंह गांव के प्रत्येक नागरिक को कोराना से सुरक्षित रखने के लिए घरों तक साबुन व मास्क पहुँचा रहे हैं। यहां तक बाहर से आए लोगों को स्कूल में क्वारेंटाइन कर रहे लोगों को प्रत्येक दिन तीन बार भोज्य सामग्री को पंहुचा रहे हैं।
कोरोना से बचाव के लिए पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत समरधीरा के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन के साथ आम लोग भी सामने आ रहे हैं। प्रधान प्रतिनिधि विपिन सिंह के नेतृत्व में लोगों को मास्क व साबुन वितरित किया गया। प्रधान प्रतिनिधि विपिन सिंह ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करिए। आप सभी लोग घर मे रहें तभी सुरक्षित रहेंगे। सयंम और सतर्कता ही बचाओ है। इस विषम परिस्थिति में जहाँ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस अपना पैर पसार रही हैं। वही कोरोना महामारी से बचाव के लिए मजदूरों को गलब्स, और ग्रामीणों साबुन व मास्क प्रदान किया गया। प्रधान प्रतिनिधि विपिन सिंह, ब्लॉक संयोजक गिरजेश पाल, परमहंस सिंह, सहेंद्र यादव, सफाईकर्मी उमेश, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment