धुइहर से लगी आग में दो पशु समेत तीन बकरियों की जल कर मौत
✔️- एक गाय गम्भीर रूप से घायल
सुनील कुमार/मोहनापुर,पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर
तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर कल्याणपुर में बीती रात पक्के मकान के घारी में धुइहर से लगी आग में दो पशु व तीन बकरियां जलकर मौके पर ही मर गईं व एक गाय बुरी तरह घायल हो गई है।
लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत लालपुर कल्यानपुर निवासी ओमप्रकाश यादव पुत्र राम आसरे यादव का पक्के मकान के घारी में रोज की भांति शनिवार को भी अपने भैंस गाय व बकरियों को घारी में बाध कर धुँआ के लिए धुइहर सुलगा दिए शाम करीब 7.30 बजे धुइहर से एकाएक आग लग जाने के कारण घारी में बंधी एक गाभिन भैंस, एक गाय व तीन बकरियां जलकर मौके पर ही मर गई। वहीं एक गाय बुरी तरह जल गई है। मौके पर पहुँचे हल्का लेखपाल ने अहेतुक सहायत हेतु प्रशासन को अवगत करा दिया गया है ।
Post a Comment