दर्दनाक हादसा:- करेंट के चपेट में आने से युवक की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

दर्दनाक हादसा:- करेंट के चपेट में आने से युवक की मौत


मोहनापुर,पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर/महराजगंज
तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट
============================पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गतग्राम पंचायत रिसालपुर भोंतहा निवासी सलमान पुत्र जफरूल्लाह उम्र 23 वर्ष जो शनिवार को दोपहर मे घर पर अकेला था, पानी के लिए लगाए गए मोटर मे करेंट न आने के कारण मोटर नही चल रहा था।मोटर का विद्युत तार जोड़ते समय वह विद्युत टार हाथ के अंगुलियों से छू गया जिससे वह विद्युत की चपेट आने से बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन लक्ष्मीपुर सीएचसी लाये जहाँ चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। अभी कुछ माह पहले उसकी शादी हुई थी। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.