तब्लीगी जमात दिल्ली से वापस आने वाले कंट्रोल रूम के दूरभाष पर दें सूचना - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तब्लीगी जमात दिल्ली से वापस आने वाले कंट्रोल रूम के दूरभाष पर दें सूचना


📲 सूचना पांच अप्रैल तक दें - जाने नंबर
📵 सूचना न देने पर होगी कार्यवाई---जिलाधिकारी महराजगंज

तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
 जिलाधिकारी ने महराजगंज जनपद में आए तब्लीगी जमात दिल्ली से वह लोग जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम पर सूचना दे, अगर सूचना देने में लापरवाही किया गया तो बिधिक कार्रवाई होगी
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कोरोना वायरस की संवेदनशीलता के दृष्टिगत जनपद वासियों से अपील की है कि जो व्यक्ति 1 मार्च को या उसके बाद तब्लीगी जमात दिल्ली में शामिल होकर जनपद में वापस आए हैं। वह अपनी सूचना अनिवार्य रूप से जिला प्रशासन  के कंट्रोल रूम नंबर 05523- 222 162
9005874545 तथा स्वास्थ्य विभाग महाराजगंज के कंट्रोल रूम नंबर 7518526772 एवं
91181 01613 पर दिनांक 5 अप्रैल की शाम 7:00 बजे तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई अमल में  लाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.