नौतनवा: नौजवान युवक ने कमरे में फांसी लगा खत्म की इहलीला
नौतनवा- महराजगंज।
स्थानीय कस्बे के परसोहिया मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय मदन श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय हरिलाल लाल श्रीवास्तव नामक युवक ने मंगलवार की रात अपने कमरे में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
परिजनो का कहना है कि मदन नौतनवा के कस्वे के सटे गांव बरवा के पास एक छोटा सा मेडिकल स्टोर चलाता था। इधर कई दिनों से वह काफी तनाव में था। मंगलवार की रात में अपने घर आया और कमरा बंद कर फ्रेश होने गया और फ्रेश होने बाद कमरे में रखा दवा बांधने वाले गत्ते की रस्सी से फंदा बनाकर कुंडी से झूल गया। जब काफी देर तक वह अपने कमरे से नहीं निकला तो उसे खाना खाने के लिए लोग बुलाने गए तो देखा कमरा बंद है। खिड़की की तरफ से देखा तो वह झूल रहा था। आनन-फानन में कमरे का फाटक तोड़कर उसे फंदे से उतारा अस्पताल पहुंचाया अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
इस सम्बंध में नौतनवा थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव ने बताया कानूनी कार्यवाही के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Post a Comment