बृजमनगंज: कोटेदार की दबंगई का आडियो हुआ वायरल बीडीसी शशिकांत ने उचित कार्यवाही की मांग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बृजमनगंज: कोटेदार की दबंगई का आडियो हुआ वायरल बीडीसी शशिकांत ने उचित कार्यवाही की मांग


🔔 शासन के आदेश का कोटेदार खुलेआम उड़ा रहे खिल्ली

🔔 जिनके पास राशन कार्ड नही शासन द्वारा राशन उन्हें भी दिये जाने का है आदेश

🔔 इस महामारी मे गरीब परिवार के हक का राशन लुटने से भगवान से भी नहीं डर रहे कोटेदार

जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र   बृजमनगंज मे शासन द्वारा दिये गए आदेश की उड रही धज्जियां।कोटेदार की मनमानी से जनता परेशान है। एक तरफ जहां इस आपातकाल स्थित मे शासन द्वारा पांच किलो प्रति यूनिट चावल मुफ्त देने का आदेश जारी हुआ है वहीं कुछ कोटेदार द्वारा लोगों को यूनिट से कम राशन दिये जाने एवं घटतौली का मामला प्रकाश में लगातार आ रहा है, जबकि इस लाकडाउन मे शासन द्वारा सभी पात्रगृहस्ती कार्ड सहित सभी लोगों को निशुल्क पांच किलो प्रति यूनिट चावल कोटेदार द्वारा दिये जाने का आदेश है कुछ लोगों द्वारा शिकायत भी मिल रहा है कि कोटेदार द्वारा लोगों से पैसा लेकर राशन दिया जा रहा है। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत 1076 पोर्टल पर भी की है। इस बारे मे जांच करने आये कुछ अधिकारी बृजमनगंज ब्लाक के कुछ ग्राम सभा का निरीक्षण किया और वहां पर कार्डधारकों से बातचीत कर राशन संबंधी जायजा लेकर रिपोर्ट भी बनाया। जबकि हाताबेला हरैया के कोटेदार का एक आडियो वायरल हुआ जिसमें कार्डधारक को समझाते हुए कहा जा रहा है कि जिम्मेदार अधिकारी गढ़ अवैध पैसा लेते है। हम इससें ज्यादा राशन नहीं देगें ।जबकि प्रत्येक ग्राम सभा में बहुत से ऐसे गरीब परिवार है जिन्हें किसी योजना का इस लाकडाउन मे कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनकी सूची भी बीडीओ एवं ग्राम विकास अधिकारी से शासन द्वारा मांगा गया है।

इस वायरल ऑडियो को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं समाज सेवी शशिकांत जायसवाल ने मीडिया को बताया कि हमारे द्वारा आडियो वायरल हुआ तथा शासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही करें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.