ठूठीबारी: सड़क को 10 मीटर चौड़ी करने के लिए मिली मंजूरी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ठूठीबारी: सड़क को 10 मीटर चौड़ी करने के लिए मिली मंजूरी


🚒 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बदलेगी ठुठीबारी कस्बे की सूरत

🚛 बस स्टैंड से नेपाल बार्डर तक 850 मीटर लंम्बी सड़क का 10 मीटर चौड़ीकरण की मंजूरी

Editor edition....उमाकान्त मद्धेशिया
प्रथम 24 न्यूज़ मीडिया नेटवर्क।

ठूठीबारी-महराजगंज।
भारत नेपाल के इस बहु प्रतीक्षित ठूठीबारी महेशपुर मार्ग को अब शासन द्वारा मंजूरी मिलने से क्षेत्र के लोगो मे भारी उत्साह देखा जा रहा है, इस मार्ग के निर्माण में कई वर्षो से जनप्रतिनिधियों द्वारा आवाज उठाया जा जिस पर आज शासन ने मोहर लगा दिया है।

जानकारी देते चले कि भारत नेपाल बॉर्डर के ठूठीबारी महेशपुर मार्ग की हालत बहुत खराब है, इस मार्ग पर बरसात के दिनों में भारी जलजमाव हो जाता है, वही यह अंतरराष्ट्रीय मार्ग सीधा नेपाल को भारत से जोड़ता है, इस मार्ग से रोजाना हजारो नेपाली भारतीय का आवागमन होता है। भारत नेपाल के इस बॉर्डर का मुख्य सड़क काफी संकरी है, जिसे शासन ने अब 10 मीटर चौड़ा करने का मंजूरी देते हुवे 850 मीटर लंबी ध्वस्त सड़क के लिए 2.5 करोड़ रुपये का बजट को मंजूरी दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.