पूर्व प्रधान कितबुल्लाह अंसारी द्वारा ग्राम वासियों में किया गया राशन वितरण
👉 पूर्व प्रधान ने लोगों को किया जागरूक
पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर/महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==================
कोल्हुई बाजार के बडहरा इन्द्र दत्त कम्हरिया बुजुर्ग के पूर्व प्रधान कितबुल्लाह अंसारी द्वारा ग्राम वासियों में किया गया राशन वितरण एवं लोगो को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा। लॉक डाउन के निर्देशो का पालन करने के लिए समझाते दिखे और लोगो को यह भी बताया कि आप लोग अपने घरों में रहे सोशल डिस्टेंस का पालन करे एवं थोड़ी थोड़ी देर में हाथ और मुह को साबुन या हैंड वाश से धुलते रहे बहुत इमरजेंसी हो तभी घर से निकले। लोगो से अपील की अगर उनके घर के आस पास कोई भी व्यक्ति बाहर से आया हो तो प्रशासन को तुरंत अवगत कराएं ताकि उन लोगो को क्वॉरेंटाइन किया जा सके और किसी को भी खासी बुखार या ऐसा कोई भी लक्षण दिखे तब वह फौरन बिना डरे अपनी जांच कराएं और अफवाहों से बचे।घर मे रहे सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने में मदद करें।
Post a Comment