12000 रुपये का ईनामिया लूटेरा लूट की मोटरसाईकिल व अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार
रामप्रसाद चौरसिया की रिपोर्ट।
सिद्धार्थनगर/महराजगंज
जनपद महराजगंज के थाना नौतनवा अन्तर्गत चौकी अड्डा बाजार, कस्बा से दिनांक 24-01-2020 को मोटरसाईकिल सवार तीन अज्ञात अभियुक्तों द्वारा शिवसागर राव पुत्र मंगल प्रसाद साकिन सिंहपुर थाना नौतनवा जनपद महराजगंज की मोटरसाईकिल लूट ली गयी थी, जिसके सम्बन्ध में वादी उपरोक्त के द्वारा थाना नौतनवा में मुकदमा अपराध संख्या 15/20 धारा 392 भादवि0 बनाम तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। जिसमें दो अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है। अभियुक्त समीर उर्फ इलाहीबक्स पुत्र अल्लाउद्दीन साकिन मधुई वार्ड नं0-3 थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर फरार चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा 12000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। दिनांक 20-04-2020 को मुखबिर की सूचना पर थाना मोहाना चौराहे के पास से अभियुक्त अपरोक्त को लूटी गयी सुपर स्पलेण्डर मोटरसाईकिल जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर आ रहा था को पुलिस टीम द्वारा रोक कर पकड़ लिया गया पूछ-ताछ करने पर बताया कि यह वही मोटरसाईकिल है जिसको मैं तथा मेरे दोनों अन्य साथी जो की वर्तमान समय में जेल में बन्द है जो घटना उपरोक्त से सम्बन्धित है। पकड़े गये अभियुक्त का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम समीर उर्फ इलाहीबक्स पुत्र अल्लाउद्दीन साकिन मधुई वार्ड नं0-3 थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर बताया जामा तालाशी ली गयी तो उसके पास से एक अदद देशी कट्ट 315 बोर एक अदद 315 बोर जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर थाना मोहाना पर मुकदमा अपराध संख्या 64/2020 धारा 41/411/419/420/467/471 भादवि0 तथा मुकदमा अपराध संख्या 65/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभिक्त को मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- समीर उर्फ इलाहीबक्स पुत्र अल्लाउद्दीन साकिन मधुई वार्ड नं0-3 थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
आपराधिक का इतिहास -
01- मुअ0सं0 15/2020 धारा 392 भादवि0 थाना नौतनवा जनपद महराजगंज ।
02- मु0 अ0 सं0 64/2020 धारा 41/411/419/420/467/471 भादवि0 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- मु0 अ0 सं065/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण- राधेश्याम राय प्रभारी निरीक्षक मोहाना, पंकज कुमार पाण्डेय उ0नि0 स्वॉट प्रभारी,आरक्षी दिलीप द्विवेदी सर्विलांस टीम,आरक्षी विवेक मिश्रा सर्विलांस टीम,आरक्षी अवनीश सिंह स्वॉट टीम, आरक्षी पवन तिवारी स्वॉट टीम,आरक्षी अखलेश यादव स्वॉट टीम,आरक्षी विरेन्द्र त्रिपाठी स्वॉट टीम,आरक्षी विकास सिंह थाना मोहाना।
Post a Comment