जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर: फोन पर बोलिए हैलो डाक्टर, फौरन मिलेगा परामर्श - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर: फोन पर बोलिए हैलो डाक्टर, फौरन मिलेगा परामर्श


तहसील ब्यूरो/ फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 
==========================
 कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए देश के लॉकडाउन चल रहा है। कोरोना की वहज से लोगों में डर है। जिससे लोग जिला अस्ताल जाने से भी कतरा रहे हैं।इस वहज से बहुत से लोगों को दिक्कत का समाना करना पड़ रहा है। इस मुश्किल दौर में डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने नया तरकीब निकाला है। चिकित्सक व चिकित्सीय परार्मश के लिए डीएम ने वरिष्ठ डाक्टरों का मोबाइल नंबर जारी किया है। यह डाक्टर मरीजों को फोन काल पर परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। 
------
फोन काल पर परामर्श देंगे यह डॉक्टर

बाल एवं शिशु रोग-
डॉक्टर आर पी राय
मो0 नं0 9565468637 

डॉ राकेश रमण
 मो0 नं0 9450009696 

डॉक्टर विशाल चौधरी
 मो0 नं0 9838825889

 फिजिशियन-
डॉक्टर  जी चंद्रा 9450436889 

डॉ प्रमोद कुमार 8127399700

 सर्जन-
डॉक्टर आरआर राय
 मो0 नं0 94158 24813

  एआरटी 
डॉक्टर ए बी त्रिपाठी
 मो0नं0 8127769488

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.