कोरोना पॉजिटिव पाए गए छ: जमाती, परिवार के लोग भी हुए आइसोलेट - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोरोना पॉजिटिव पाए गए छ: जमाती, परिवार के लोग भी हुए आइसोलेट


मोहनापुर, लक्ष्मीपुर, पुरंदरपुर/महराजगंज।
तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट
==============================
 दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी मरकज में शामिल होकर घर आए कोल्हुई व पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के 21 लोगों में से 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
जिले में रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, जिला महिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती तब्लीगीयों में से छह पॉजिटिव पाए गए हैं। इन लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने जगदौर  सीएससी पर बनाए गए विशेष आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। वहां पर चिकित्सा कर्मियों के अलावा अन्य किसी के जाने पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज में  कोल्हुई थाना क्षेत्र के कम्हरिया बुजुर्ग ,सोनपिपरी खुर्द, एक्सडवा गांव, बड़हरा इंद्रदत्त तथा पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर फुलवरिया तथा इसी थाना क्षेत्र के विशुनपुर कुर्थिया   निवासी कुल 21 लोग शामिल हुए थे।
जिले में आने पर इन सभी लोगों को पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 1अप्रैल को जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती कराया था।क्वॉरेंटाइन किए गए सभी लोगों की जांच के लिए नमूना लेकर गुरुवार को भेज दिया गया था। तबलीगी मरकज में शामिल होकर आए कोल्हुई  व पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शनिवार की भोर में पुलिस ने सभी के 36 परिजनों को भी महराजगंज जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है। इन सभी का नमूना जांच के लिए भेजा जाएगा कोरोना संक्रमण न फैसले इसके लिए कम्हरिया बुजुर्ग, बड़हरा इंद्रदत्त ,बिशुनपुर कुरथिया व बिशुनपुर फुलवरिया गांव में सतर्कता  बढ़ा दी गई है। लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है सभी से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।
दिल्ली के तबलीगी मरकज में शामिल होकर बीते 21 अप्रैल को
कामाख्या एक्सप्रेस से घर आए 6 लोगों की कोरोना  पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने इनकी ट्रेवल हिस्ट्री की पड़ताल शुरू कर दी है सभी लोग बीते 18 व 19 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित मरकज में शामिल होने के बाद कामाख्या एक्सप्रेस पकड़कर गोरखपुर पहुंचे थे।
ऐसे भी संभावना जताई जा रही है कि इन लोगों द्वारा ट्रेन में यात्रियों को भी संक्रमित किया गया होगा।
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है शासन द्वारा रेलवे बोर्ड को तब्लीगी मरकज में शामिल लोगों की यात्रा विवरण के बारे में अवगत कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.