मास्क और सेनिटाइजर बांट वनटागियों को किया जागरूक
🔔 सर्वहितकारक सेवा संस्थान ने वनग्रामों में कोरोना रथ के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
महराजगंज। सर्वहितकारी सेवा संस्थान ने कोरोना रथ के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया तथा वनटागिया समुदाय के बीच मास्क, साबुन, सेनिटाइजर और खाद्य सामग्री का वितरण किया।
संस्थान के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने वनटागिया समुदाय के लोगों को कम से कम छह फीट की दूरी बनाकर रहने तथा दिन में कई बार हाथ धुलने के लिए प्रेरित किया। यह भी बताया कि कम से कम 40 सेकेंड तक साबून से हाथ धुलें साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सभी लोग घर में रहें, सुरक्षित रहें।अनावश्यक बाहर न निकलें। यदि बहुत जरूरी हो तो बाहर निकले मगर मास्क या रूमाल लगा कर। इससे सुरक्षा बनी रहेगी। संस्थान ने कोरोना रथ लेकर वनग्राम चेतरा , बीट, उसरहवा तथा कटहरा के लोगों को जागरूक किया तथा लोगों में मास्क और सेनिटाइजर वितरित किया। इसके बाद कोरोना रथ बरगदवा, सलामतगढ, कानपुर दर्रा,एवं बेलौहा दर्रा गया, वहां के लोगों को भी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया तथा लोगों के बीच मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया गया। रथ बलुअहिया, हथियहवा, एवं कंपार्टमेंट 24 में भी जाकर कोरोना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। संस्थान ने हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखा तथा लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग को अमल में लाने की अपील की। कोरोना रथ जब महराजगंज वापस आया तो संस्थान के लोगों ने लीड बैंक, स्टेट बैंक के कर्मचारियों तथा नगर चौकी पर तैनात पूलिस कर्मियों के बीच में भी मास्क, साबुन और सेनिटाइजर का वितरण किया।
Post a Comment