नौतनवा: 1622 पात्रों की सूची शासन में भेजी, 1000 रुपया प्रति लाभार्थी के खाते में आना शुरू- गुड्डू खान
नौतनवा महराजगंज।
भरण-पोषण भत्ता योजना अंतर्गत नौतनवा नगर पालिका नगरीय क्षेत्र के 1622 पात्रों की सूची शासन में भेजी जा चुकी है जिसमे अब 1000 रुपया प्रति लाभार्थी के खाते में आना शुरू हो गया।नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने इस योजना की सफलता का श्रेय उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री,गरीबो के मसीहा तथा दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी मान0 परमपूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज को दिया है
तथा उन्हें नगर पालिका की सम्मानित जनमानस की तरफ से बधाई देते हुए हुए कहा कि "आज हमे महाराज जी जैसे ऐसे दूरदर्शी मुख्यमंत्री मिले है जो गरीबो के दुख व उनकी गरीबी के दर्द को समझते हुए अब तक विभिन्न श्रेणी के कामगारों ठेला,खोमचा, रेहड़ी वालों, रिक्शा, ई-रिक्शा चालक, पल्लेदार, रेलवे कुली, दिहाड़ी मजदूरों के भरण- पोषण के लिए 1000 रुपये प्रति लाभार्थी के खाते में भेजने का कार्य किया और अभी तक 23.70 लाख श्रमिकों को कुल 236.98 करोड़ रुपये का भरण-पोषण भत्ता उपलब्ध कराया है इसके अलावा औद्योगिक इकाईयों में तैनात श्रमिकों को 512.98 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर चुके है।
Post a Comment