शब-ए-बारात त्यौहार को लेकर प्रशासन ने फरेंदा कस्बे में ड्रोन कैमरे से कराई निगरानी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

शब-ए-बारात त्यौहार को लेकर प्रशासन ने फरेंदा कस्बे में ड्रोन कैमरे से कराई निगरानी

✍️  एसडीएम,  सीओ व एसओ रहे मौजूद।
तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
 फरेंदा कस्बे के अम्बेडकर तिराहा पर स्थानीय
शासन-प्रशासन ने सूचना प्रसारित किया था इस शब ए बारात त्यौहारों को शांति पूर्वक अपने घर में ही मनाएं बाहर निकलना पूर्णतया प्रतिबंधित है। क्षेत्र की स्थिति देखने के लिए पुलिस प्रशासन ने ड्रोन कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की थी। जिससे काफी देर तक कस्बे के निगरानी पुलिस प्रशासन ने किया भी । इस मौके पर सीओ अशोक कुमार मिश्रा एसडीएम राजेश कुमार जायसवाल कोतवाल अखिलेश सिंह व चौकी प्रभारी जय नारायण यादव सहित तमाम कांस्टेबल भारी संख्या मेंमौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.