नगर के गरीबों में राशन वितरण किया नगर के युवा समाज सेवी बैजू यादव
प्रथम 24 न्यूज़ मीडिया नेटवर्क
सोनौली महराजगंज।
कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के कारण घोषित हुए लॉक डाउन के वजह नगर के ऐसे गरीब जिनको खाने की समस्या उत्पन्न हो रही है ऐसे गरीबों को सोनौली मे सपा नेता बैजु यादव द्वारा खाद्य सामग्री पहुँचाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में आज बैजू यादव ने पुनः गरीबों को राशन का थैला देने का कार्य किया।
इस अभियान में बैजू यादव के निर्देशन पर उनके सहयोगी पूरी ईमानदारी से लगे हुए हैं और प्रतिदिन नगर के विभिन्न वार्डों में गरीबों के घर राशन का थैला पहुँचा रहे हैं। बैजू यादव ने कहा कि आगे भी जरुरत मन्दो को हर सम्भव मदद कि जायेगी।
Post a Comment