नगर के गरीबों में राशन वितरण किया नगर के युवा समाज सेवी बैजू यादव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नगर के गरीबों में राशन वितरण किया नगर के युवा समाज सेवी बैजू यादव



प्रथम 24 न्यूज़ मीडिया नेटवर्क
सोनौली महराजगंज।
कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के कारण घोषित हुए लॉक डाउन के वजह नगर के ऐसे गरीब जिनको खाने की समस्या उत्पन्न हो रही है ऐसे गरीबों को सोनौली मे सपा नेता बैजु यादव द्वारा खाद्य सामग्री पहुँचाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में आज बैजू यादव ने पुनः गरीबों को राशन का थैला देने का कार्य किया।

इस अभियान में बैजू यादव के निर्देशन पर उनके सहयोगी पूरी ईमानदारी से लगे हुए हैं और प्रतिदिन नगर के विभिन्न वार्डों में गरीबों के घर राशन का थैला पहुँचा रहे हैं। बैजू यादव ने कहा कि आगे भी जरुरत मन्दो को हर सम्भव मदद कि जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.