लक्ष्मीपुर कस्बा सहित सभी टोलों का हुआ सैनेटाइज ग्राम प्रधान की पहल को सभी ने सराहा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लक्ष्मीपुर कस्बा सहित सभी टोलों का हुआ सैनेटाइज ग्राम प्रधान की पहल को सभी ने सराहा


मोहनापुर,लक्ष्मीपुर, पुरंदरपुर/महराजगंज
तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट ।
============================
कोरोना देश में दिन पर दिन अपना दायरा बढाता जा रहा है। जिसका एक मात्र इलाज है बचाव व साफ-सफाई अपनाकर करोना जैसे महामारी से लड़ा जा सकता है। वहीं लक्ष्मीपुर की ग्राम प्रधान गीता देवी ने कस्बे सहित सभी टोले को सैनेटाइज कराकर कोरोना से लड़ने का एक मिशाल पेश किया है।और लोगो ने गो करोना का नारे भी लगाया।सोमवार को लक्ष्मीपुर एकमा की ग्राम प्रधान गीता देवी ने काफी दिनो के अथक परिश्रम के बाद टैकर व मसीन मिलने के बाद पूरे कस्बे को सैनेटाइज कराना शुरू करा दिया। उन्होने बताया कि कोरोना जैसे ही उत्तर प्रदेश में पाँव फैलाना शुरू किया तभी से मैं अपने कस्बे को सैनेटाइज कराने के लिए प्रयास करने लगी काफी दिनों के बाद व्यवस्था बन पाई और पूरा कस्बा सहित बटईडीहां,एकमा,चौतरवा,राजी टोला,पड़रहवा,रेलेवे स्टेशन,अस्पताल,बैंक परिसर सहित सभी आवश्यक स्थानों को सैनेटाइज कराया गया। साथ ही कस्बा के राकेश पाण्डेंय,शिव सेवा समिति के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश मिश्र,विजय मद्धेशिया,पवन मद्धेशिया,शुभम पाण्डेंय,दुर्गेश गुप्ता,विशाल सहित सभी लोगों ने नेक कार्य के लिए प्रशंसा किया। साथ ही गो करोना के नारे भी लगाए। वहीं प्रधान ने कस्बे व गांव के लोगों से देश हित में लाकडाउन का पालन करने की अपील किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.