क्रय केंद्र ने पहले दिन जनपद के किसानों का सात सौ बाइस कुंतल गेहूं का किया खरीदारी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

क्रय केंद्र ने पहले दिन जनपद के किसानों का सात सौ बाइस कुंतल गेहूं का किया खरीदारी

तहसील प्रभारी, फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 
===============================
 जनपद महराजगंज में शासन के द्वारा एक सौ उनसठ क्रय केंद्र किसानों के गेहूं खरीद के लिए स्थापित किए गए हैं । डीएम महराजगंज ने क्रय केंद्र  के प्रभारी को निर्देश दिया था कि बुधवार से किसानो के गेहूं का खरीद किए जाएं । लेकिन जिले में स्थापित क्रय केंद्र तो खुले हुए दिखाई दिए लेकिन विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के कारण क्रय केंद्र पर बोरा ही नहीं उपलब्ध करा पाए । जिसके कारण गेंहू की खरीद पहले दिन कुछ ही क्रय केंद्र के प्रभारी खरीद पाए हैं ।
 जिलाधिकारी  डॉक्टर उज्जवल कुमार ने बताया कि विभिन्न क्रय एजेंसियों द्वारा जनपद में संचालित किए जा रहे गेहूं क्रय केंद्रों द्वारा आज कुल 722 कुंतल गेहूं किसानों से क्रय किया गया l

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.