जानिए कोरोना की कैसे होती है जांच, कितना लगता है वक़्त - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जानिए कोरोना की कैसे होती है जांच, कितना लगता है वक़्त


तहसील प्रभारी,फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=================================
कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया सहमी है। भारत समेत कई देश में लॉकडाउन है। देश के कई लैब में इसकी जांच हो रही है गोरखपुर बस्ती मंडल समेत आसपास के कई जिलों के कोरोना की जांच बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में हो रही है। हम आपके लिए कुछ ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जिससे आपको यह पता चलेगा कि कोरोना के नमूनों की जांच कैसे व कितने समय में हो रहा है।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैम्पल के जांच की जांच पहले नौ घंटे में हो रही थी। लेकिन अब इसकी क्षमता गुनी बढ़ गई है। अब रोजाना 220 से अधिक सैम्पल की जांच हो सकेगी। इसके लिए बीआरडी ने जांच की प्रक्रिया और रिएजेन्ट्स(रसायन) में बदलाव किया है। नए रिएजेन्ट्स आईसीएमआर ने भेजे हैं। इसके कारण 9 घंटे में होने वाली जांच अब से 3 घंटे में हो रही है।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज और रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) संयुक्त रूप से कोरोना की जांच कर रहें है। दोनों संस्थान मिलकर वायरल डायग्नोस्टिक रिसर्च लैब (वीडीआरएल) को उच्चीकृत किया। नई मशीनें लगाई।
दो चरण में होती थी कोरोना की जांच
वीडीआरएल में जांच की प्रक्रिया बेहद जटिल और लंबी थी। यह जांच दो चरणों में होती थी। पहले चरण में स्क्रीनिंग होती। यह प्रक्रिया 6 से 6.30 घंटे में पूरी होती। इसमें कोरोना सैम्पल की एलोकॉटिंग, आरएनए अलग करना और स्क्रीन करना शामिल था। दूसरे चरण में स्क्रीनिंग में पाजिटिव सैम्पल को कंफर्म करने की जांच होती थी। इसमें 3 घंटे और लगते। करीब 9 घंटे में दोनों चरण की जांच पूरी होती। इस कारण बीआरडी मेडिकल कॉलेज में औसतन 80 सेठ 90 जांच रोज हो पा रही थी। अब जांच में नए तौर तरीके के चलते 220 नमूनों की जांच एक दिन में हो सकेगी। इससे संक्रमण के स्तर का पता लगाने में तेजी आएगी। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग समय रहते इसके रोक थाम व इलाज समय से शुरू कर पाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.