पुलिस व आबकारी विभागी की संयुक्त छापेमारी में आठ क्विंटल लहन नष्ट 14 लीटर शराब व दो घरों से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुलिस व आबकारी विभागी की संयुक्त छापेमारी में आठ क्विंटल लहन नष्ट 14 लीटर शराब व दो घरों से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद


लक्ष्मीपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
====================
 पुरन्दपुर थाना क्षेत्र के टेढी ग्राम में  पुलिस व आबकारी विभाग  की संयुक्त टीम ने सोमवार को दो जगहों पर छापेमारी किया। इस दौरान टीम ने पाऊच के 14 लीटर कच्ची शराब बरामद कर भारी मात्रा में लहन नष्ट किया। इसके साथ ही दो घरों से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किया । सोमवार को आबकारी निरीक्षक नौतनवां संदीपनाथ त्रिपाठी एवं फरेंदा रवि विद्यार्थी जिलाजीत सिंह,राकेश यादव व पुरंन्दरपुर थाना की पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढी के पथरहवा,ब्रमपुर स्थान पर दो दर्जन घरों में संयुक्त रूप से छापेमारी किया। छापेमारी के क्रम में संयुक्त टीम ने दो दर्जन घरों में छापेमारी किया।इस दौरान ग्रामीण घर छोड़कर रोहिन नदी की तरफ भाग निकले वहीं टीम ने उक्त गांव के दो घरों से कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया।और कुल 8 क्विंटल लहन नष्ट किया ।इस दौरान आबकारी निरीक्षक संदीप नाथ त्रिपाठी,रवि विद्यार्थी,जिलाजीत सिंह,राकेश सिंह के साथ पुरन्दरपुर से उपनिरीक्षक रोहित सिंह,साजिद इमाम,पल्लवी,गजेद्र तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.