ग्राम सभा सोंधी व बैरवा बनकटवा हुआ सैनेटाइज
पुरंदरपुर ,लक्ष्मीपुर, मोहनापुर/महराजगंज
तहसील प्रभारी, फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
========================
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए शहरो व नगर पंचायत के तर्ज पर गांवों में भी सैनेटाइज कराने का वीडा ग्राम पंचायत उठाने मे पीछे नही है। मुख्य विकास अधिकारी व सीडीओ के निर्देश पर लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम प्रधान सोंधी विनोद चौधरी व बैरवा बनकटवा प्रधान प्रतिनिधि परदेशी यादव ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए गांवों के टोले व गलियों में ग्राम पंचायत से दवा, डीजल व मजदूर लगाकर बाजार व गांव के सभी टोलो व मजरों को सैनेटाइज कराकर कोरोना को रोकने का एक प्रयास किया है। इस दौरान गांव में बीडीओ अनिल कुमार यादव, एडीओं पंचायत गुलाब पाठक, खंड प्रेरक स्वच्छता रजनीश मिश्र मौजूद रहे।
Post a Comment