डीसीएम पर आवश्यक सामान का चस्पा लगाकर पुणे से महराजगंज पहुंचे 49 लोग, गांव वालों ने पुलिस को कर दी खबर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

डीसीएम पर आवश्यक सामान का चस्पा लगाकर पुणे से महराजगंज पहुंचे 49 लोग, गांव वालों ने पुलिस को कर दी खबर


मंडल प्रभारी रामप्रसाद चौरसिया व 
तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की संयुक्त रिपोर्ट
==============================
लॉकडाउन में पुणे में फंसे 49 लोगों ने पुलिस-प्रशासन को चकमा दे कर शुक्रवार की सुबह महराजगंज स्थित अपने गांव पहुंच गए। पुणे से डीसीएम के जरिये कोल्हुई स्थित बड़हरा शिवनाथ अपने गांव तक तो पहुंच गए, लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर कर दी। पुलिस सभी को कोरंटाइन कर दिया है। गांव वाले भी नजर रख रहे है।

✍️ डीसीएम पर चस्पा कर दिया था आवश्यक सामान हेतु का फर्जी नोटिस
 जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन में ये लोग अन्य संसाधन से घर वापसी की योजना बनाये, लेकिन सीमा पर चौकसी की वजह से कामयाब नहीं हो सके। करीब तीन दिन पहले 14 अप्रेल को सभी ने मिलकर एक डीसीएम बुक किया। पुलिस इन्हें रास्ते में ना रोके इसके लिए डीसीएम के आगे और पीछे आवश्यक सामान हेतु का नोटिस चस्पा कर दिया। फिर पीछे तिरपाल लगा दिया। सभी पीछे बैठ गए और खुद को सामान की तरह ढक लिया। रास्ते में कई जगह पुलिस मिली भी तो डीसीएम पर आवश्यक सामान का चस्पा देख नहीं रोकी।

गांव में पहुंचते ही मचा हड़कंप, अपनों ने कर दिया पुलिस को फोन
किसी तरह सभी डीसीएम से महराजगंज स्थित बड़हरा अपने गांव में तो पहुंच गए,  लेकिन उन्हें क्या पता था कि गांव में कोई बाहरी ना घुसे इसको लेकर सभी पहले से सतर्क थे। जैसे गांव में डीसीएम पहुंची और लोग उसमे से उतरने लगे कि किसी ने कोल्हुई के थानेदार रामसहाय चौहान को फोन कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी पर पुलिस के साथ गांव वाले भी नजर रख रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.