बृजमनगंज सब इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह का सराहनीय कार्य
तहसील प्रभारी, फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
बृजमनगंज पुलिस का सराहनीय कार्य इलाज कराने आए ठेले चालक को बृजमनगंज पुलिस व उद्योग मण्डल अध्यक्ष ने आर्थिक सहयोग किया। जनपद सिद्धार्थनगर के खखरा गांव के एक ठेला चालक ठेले पर लादकर अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए बृजमनगंज निजी अस्पताल में आया था। ठेला चालक बृजमनगंज कस्बे से होता गुजर रहा था ठेले पर ले जाते हुए देख मौके पर मौजूद एसआई प्रवीण सिंह व व्यापार मण्डल अध्यक्ष किशन जायसवाल ने स्थिति को पूछा तो उसने बताया कि पैसे न होने की वजह से हम अपनी बच्ची को ठेले पर इलाज कराने को लेकर जा रहा हुँ। इस लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है, रोज कमाकर खाता हूँ। उसकी स्थिति को देख एसआई प्रवीण कुमार सिंह उद्योग मंडल अध्यक्ष किशन जयसवाल ने आर्थिक सहयोग किया।
Post a Comment