हाट स्पाट जोन में 24 घंटे अपना फर्ज निभा रहे हैं पुरंदरपुर पुलिस कर्मी
पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर /महराजगंज
तहसील प्रभारी फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
================================
जिले के हाट स्पाट जोन पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर फुलवरिया व बिशुनपुर कुर्थिया एवं कोल्हुई थाना क्षेत्र के बडहरा इंद्रदत्त व कंहरिया बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पुलिसकर्मी 24 घंटे अपना फर्ज निभा रहे हैं ।पुलिस कर्मी सील हुए चार गाँव के प्रवेश करने वाले रास्तों पर ड्यूटी देने चे साथ ही गाँव के लोगों की सहूलियत का भी ध्यान रख रहे हैं ।दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में सामिल हो कर लौटे कोल्हुई व पुरंदरपुर के 21 लोगों में से 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद ही क्षेत्र हाट स्पाट जोन बन गया ।गाँव की सीमा सील करते ही आने जाने वालों पर रोक लगा दी गई थी ।मंडलाधिकारी, डीआईजी सहित एडीजी ने क्षेत्र का दौरा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये।गाँव में लगातार सेनेटरीजेशन का कार्य भी हो रहा है । प्रशासन द्वारा जरूरी सामानों की होम डिलेवरी कराई जा रही है इसी बीच पुलिसकर्मी गाँव में 24 घंटे फर्ज में डटे हुए हैं।पुरंदरपुर इंस्पेक्टर शाह मुहम्मद ने बताया कि निगरानी 24 घंटा की जारही है। हाट स्पाट जोन में सेक्टर वार चल रही है फसलों की कटाई।
Post a Comment