आपूर्ति निरीक्षक के जांच में कोटेदार के पास खाद्यान मिला कम कराया मुकदमा दर्ज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आपूर्ति निरीक्षक के जांच में कोटेदार के पास खाद्यान मिला कम कराया मुकदमा दर्ज


पुरंदरपुर,लक्ष्मीपुर, मोहनापुर/महराजगंज
तहसील प्रभारी ,फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=================================
कोल्हुई  थाना क्षेत्र के गांव बकैनिहा हरैया में आपूर्ति निरीक्षक की जांच में कुल 360 बोरी चावल में महज 310 बोरी चावल बरामद हुआ। जिसमें कोटेदार बकैनिहा हरैया राम लखन शर्मा के खिलाफ आपूर्ति निरीक्षक नौतनवा बृजेश कुमार पाण्डेय की तहरीर पर चावल के गोलमाल के आरोप में धारा 419/429 और 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित की तलाश तेज कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.