पुरंदरपुर पुलिस अब और भी अलर्ट, - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरंदरपुर पुलिस अब और भी अलर्ट,


✒️ हाटस्पाट बिशुनपुर फुलवरिया व कुरथिया में थाना प्रभारी शाह मुहम्मद   रहे मौजूद
तहसील प्रभारी फरेंदा नसीम खान की रिपोर्ट
===============================
  कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 21 दिन का लॉक डाउन खत्म होते ही एक बार फिर से सम्पूर्ण देश मे प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा आर्थिक दृष्टि से जरूर देश को नुकसान पहुँच रहा है लेकिन भारत वासियों की जिंदगी के आगे इसकी कोई तुलना नहीं हो सकती, सीमित संसाधनों के बीच, भारत जिस मार्ग पर चला है, उस मार्ग की चर्चा आज दुनियाभर में हो रही है, इन सब प्रयासों के बीच, कोरोना जिस तरह फैल रहा है, उसने पूरे विश्व के हेल्थ एक्सपर्ट्स एवं सरकारों को और ज्यादा सतर्करहने की जरूरत है । उन्होंने यह भी कहा कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी 20 अप्रैल तक हर थाने, हर जिले, हर राज्यों को बारीकी से परखा जाएगा.
लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, इसका मूल्यांकन किया जाएगा. जो सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों में छूट की अनुमति दिया जा सकता है, लेकिन याद रहे यह अनुमति सशर्त होगी. लॉकडाउन के नियम अगर टूटते हैं तो सारी अनुमति तुरंत वापस ले ली जाएगी.
प्रधानमंत्री द्वारा निर्देश मिलते ही जिला प्रशासन और भी सख्त हो गया और साशन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन को ध्यान में रखते ही संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि लॉकडाउन का पालन और सख्ती से कराया जाए व हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इसी क्रम में महराजगज के पुरंदरपुर   पुलिस अब और भी सक्रिय हो गयी है और क्षेत्र में जबरदस्त दौरा कर रही है थानाध्यक्ष शाह मुहम्मद के नेतृत्व में चल रहा है जबरदस्त चेकिंग अभियान बेवजह घूमने वालों व लाकडउन को तोड़ने वालों के खिलाफ की जा रही है कडी कार्यवाई ।थाना प्रभारी शाह मुहम्मद ने बताया कि हाटस्पाट सहित पूरे क्षेत्र में रखी जा रही है पैनी नजर ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.