लॉकडाउन में पुणे से महराजगंज आना पड़ा महंगा, 51 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लॉकडाउन में पुणे से महराजगंज आना पड़ा महंगा, 51 के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 पुरंदरपुर, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर/महराजगंज
तहसील प्रभारी,फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=======================
कोरोना से बचाव के लिए किए गए  लॉकडाउन में पुणे से महराजगंज जिले में आना 51 लोगों को महंगा पड़ा। घर पहुंचने के पहले ही कोल्हुई पुलिस ने डीसीएम चालक व खलासी समेत सभी लोगों के खिलाफ शुक्रवार को निषेधाज्ञा के उलंघन समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। सभी लोगों को भगीरथपुर इंटर कालेज में क्वारंटीन कर दिया है।
पुणे से आने वाले जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है उसमें से 35 कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़हरा शिवनाथ गांव के रहने वाले हैं। इसके अलावा  बकैनिहा हरैया, गुजरवलिया शंकर मिश्र, भरवलिया, नेपाल के मैनहवा खुर्द के साथ साथ नौतनवा, सोनौली, चौक, परसा मलिक थाना क्षेत्र के भी लोग हैं। यह सभी 15 अप्रैल को पुणे के एक डीसीएम में छिप आए थे। ट्रक पर आगे आवश्यक सामग्री का बोर्ड लगा दिया था इस वजह से पुलिस उन्हें रोकी नहीं। पर जैसे ही कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़हरा शिवनाथ गांव में डीसीएम पहुंची उसे देख ग्रामीणों ने कोल्हुई पुलिस को फोन कर दिया। कोल्हुई थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान ने बताया कि 51 लोगों के खिलाफ धारा 269, 279 आईपीसी व धारा 144 के उलंघन पर 188 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सभी लोगों को भगीरथपुर इंटर कालेज में क्वारंटीन कराया गया है। मेडिकल टीम जांच कर चुकी है। इसमें चालक व खलासी भी शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.