करोना संक्रमित गांवों का कमिश्नर व डीआईजी ने लिया जायजा,दिया आवश्यक निर्देश
लक्ष्मीपुर/मोहनापुर,पुरंदरपुर/महराजगंज
तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र व पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के कोविड 19 कोरोना से संक्रमित गावों का जायजा लेने कमिश्नर व पुलिस महानिदेशक गोरखपुर परिक्षेत्र नें दौरा करके लिया जायजा और अधिनस्तों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश। मंगलवार को कमिश्नर व पुलिस महानिदेशक गोरखपुर परिक्षेत्र नें थाना क्षेत्र कोल्हुई व पुरन्दरपुर के क्रमशः बडहरा इन्द्रदत्त ,कम्हरिया बुजुर्ग ,विशुनपुर फुलवरिया, विशुनपुर कुर्थिया का तुफानी दौरा करके गाँव का जायजा लिया और अधिनस्तों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।मंगलवार को उक्त गावों में छः कोरोना पाँजिटीव पाये गये थे। जिनको लेकर जिला प्रशासन सक्त हो गया था। जिन्हें जाँचोपरान्त जिला मुख्यालय के महिला अस्पताल में आईसोलेट वार्ड में रखा गया। गाँव में कोरोना महामारी का रुप न लेने पाये इसके लिये छः पाँजिटीव लोगों के 41 सदस्यों को भी क्वारंटीन किया गया है। और उक्त गावों की सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर साफ सफाई दवा का छिड़काव कराते हुये बैरिकेटिग भी कर दिया गया है। ताकि आनें जानें वालो को रोका जा सके वायरस बढ़ने ना पाये इसके लिये सोशल डिस्टेसिंग एवं लाँकडाउन का पालन करना बेहद जरुरी माना गया है ।ग्रामीणों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसी का जायजा लेने कमिश्नर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर परिक्षेत्र ने उक्त गावों का तुफानी दौरा कर मातहतों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये।
Post a Comment