पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन महराजगंज ने चारों थानों के पुलिस में किया फल वितरण
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
गुरूवार को पेट्रोलियम एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सैफुल्लाह के निर्देशन में फरेन्दा कोतवाली में पुलिस उपाधीक्षक अशोक मिश्र जी को रामप्यारे प्रसाद (नवप्रभात फिलिंग स्टेशन ) एवं कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह के समस्त स्टाफ को फल का पैकेट वितरण किया गया
विजय सिंह अधिवक्ता परमात्माअग्रहरी संजय सिंह राधेश्यामअग्रहरी आशीष सर्राफ के साथ फलाहार (केला संतरा अनार सेब बिस्किट नमकीन साथ ही थाना पुरंदरपुर के समस्त स्टाफ को भी फलों का पैकेट वितरण किया गया।कोल्हुई थाना में थानाध्यक्ष के देखरेख में समस्त स्टाफ को फलों के पैकेट का वितरण किया गया। वहाँ पर डॉ जीत बहादुर सिंह चंदन सिंह ने थानाध्यक्ष जी को फल का पैकेट देकर सहयोग किया ।
पुलिस इस लॉक डाउन में जनता की 12-12 घण्टे ड्यूटी करके रक्षा कर रही है ,सभी लोगों ने सभी पुलिस कर्मियों का धन्यवाद किया ,और पुलिस ने भी आभार व्यक्त किया ।
Post a Comment