अवैध शराब के प्रति चलाए गए अभियान में 352 लीटर शराब पकड़ी गई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अवैध शराब के प्रति चलाए गए अभियान में 352 लीटर शराब पकड़ी गई


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 
========================
 जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार के निर्देश पर अवैध शराब के प्रति जनपद में 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक अवैध शराब के प्रति चलाए गए अभियान के अंतर्गत 352 लीटर अवैध शराब व 47 कुंतल लहन पकड़ी गई l इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी व पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में अवैध शराब के प्रति13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलाए गए अभियान के अंतर्गत जनपद में 352 विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई l छापेमारी के दौरान 18 भठियां मिली जिसके अंतर्गत 352 लीटर अवैध शराब व 47 कुंतल लहन बरामद किया गया l जिसमें 57 प्राथमिकी दर्ज की गई l 76 अभियुक्तों में 67 की गिरफ्तारी की गई l

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.