जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के तरफ से पत्रकारों में वितरित किया गया सेनेटाइजर व मास्क
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
=============================
महराजगंज जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महाराजगंज की ओर से कोल्हुई के पत्रकारों में मास्क, सैनिटाइजर व साबुन वितरित किया गया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कही। जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महाराजगंज के जिला अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव की ओर से बुधवार को कोल्हुई बाजार के पत्रकारों में मास्क सेनीटाइजर एवं साबुन वितरित किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों को संबोधित करते हुये जिला अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना रूपी महामारी तेजी से फैल रहा है खबरों को कवरेज करने के लिए पत्रकार हॉटस्पॉट और लॉकडाउन व सोशलडिस्टेंस का पूरी तरह ख्याल रखकर ही किया जाय। प्रशासन प्रशासन पूरे क्षेत्र में दिन रात लगा हुआ है। इस लिये शासन प्रशासन को देखते हुये सावधानी बरतने की जरूरत है।
इस मौके पर अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, विनय नायक, तहसील अध्यक्ष राकेश अग्रहरी, सुनील मणि त्रिपाठी, मो०सई, कलाधर मिश्र ,अजीत सिंह,अवधेश वर्मा, रामेश्वर सिंह,राजीव मौर्या , विनोद कुमार द्विवेदी , सुनील पाण्डेय, सोनू, शिवनाथ, गोलू राय सहित पत्रकार गण मौजूद रहे।
Post a Comment