महराजगंज: लॉक डाउन पर आज से एक घंटा पहले आवश्यक वस्तुओं की दुकान बंद करें संचालक --एडीएम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज: लॉक डाउन पर आज से एक घंटा पहले आवश्यक वस्तुओं की दुकान बंद करें संचालक --एडीएम


तहसील प्रभारी फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
 कोरोना की रोकथाम हेतु लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की खुलने वाली दुकानों के समय में जिला प्रशासन ने आज से एक घण्टे की कटौती की है। अब प्रातः 6:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक ही दुकानें खुलेंगीं। इस आदेश का आज 10 अप्रैल से कडाई के साथ पालन कराया जायेगा। जिसके संबध में अपर जिलाधिकारी महराजगंज ने जानकारी देते हुए कहा कि दुकानदार नियमों का पालन करते हुए संचालन शुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.