पूर्वांचल बैंक भैयाफरेंदा में नहीं हो रहा सोशल डिस्ट्रेसिग का पालन
✒️ सामाजिक दूरी न बनाकर लॉक डाउन का कर रहे हैं उल्लंघन
तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट
==============================
फरेंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरखपुर- सोनौली राजमार्ग से लिंक मार्ग लेजार महादेव पर स्थित पूर्वांचल बैंक भैया फरेन्दा पर नहीं हो रहा सोशल डिस्टेसिंग का पालन लाकडाउन एवं धारा 144 की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां। जबकि सरकार के द्वारा कोविड-19 एवं वैश्विक महामारी को लेकर सरकार के द्वारा जनहित में जारी किया गया है एवं महराजगंज जिले के जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने प्रत्येक नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि सामाजिक दूरी एवं 1 मीटर की जनसामान्य दूरी बनाकर बैंक एवं किसी भी वस्तुओं की खरीदारी हेतु के लिए विशेष ध्यान दिया जाए।उसके बावजूद भी भैया फरेन्दा में स्थित पूर्वांचल बैंक की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है यही नहीं कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी में अपनी अहम भूमिका पुलिसकर्मी भी निभा रहे हैं उसके बावजूद भी सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन नहीं दिख रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण है कि फ्रेंचाइजी बैंकों पर भी सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन नहीं हो रहा है।
Post a Comment