सीएम योगी बोले- कोरोना संदिग्ध मिलने पर थाना प्रभारी के खिलाफ होगी कार्रवाई
तहसील प्रभारी, फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी इलाके में कोरोना का संदिग्ध छुपा हुआ पाया जाता है तो थाना प्रभारी की जवाबदेही होगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी डीएम व एसपी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन ना हो। ऐसा होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी तय है। इसके साथ ही सीएम योगी ने लॉकडाउन का सख्ती व गंभीरता से पालन करने के लिए प्रदेशवासियों से अपील की है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी और स्वच्छताकर्मियों पर यदि कोई हमला करे, तो दोषी के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम और आईपीसी के तहत कठोर कार्यवाही की जाए। तोड़-फोड़ किए जाने पर उपद्रवी तत्वों से नुकसान की भरपाई के लिए वसूली की जाए। उनकी सम्पत्ति जब्त कर ली जाए। उन्होंने कहा कि हेल्थ टीम के साथ पुलिस भी जाए।
हॉटस्पॉट में उल्लंघन पर करें सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को लोकभवन में टीम -11 के अधिकारियों के साथ लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर यह निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जाए। हॉट स्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर, आवागमन को पूरी सख्ती से प्रतिबंधित किया जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में घर-घर सैनिटाइजेशन कराया जाए।
Post a Comment