कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के समय मे भी सफाई मित्र जो अपनी ड्यूटी निभा रहें है वह काबिलेतारीफ है- सुधीर त्रिपाठी
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल सोनौली अध्यक्ष बबलू सिंह के नेतृत्व में व्यापार मण्डल के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने आज आर्दश नगर पंचायत सोनौली के समस्त सफाई मित्रों का फूलों की बारिश के साथ ही उन्हे अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए तालियां बजाकर व्यापारियों ने उत्साहवर्धन किया ।
नगर पंचायत सोनौली कार्यालय के बाहर गुरुवार को सफाई कर्मचारियों का स्वागत सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष आदर्श नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि तथा बबलू सिंह, बेचन प्रसाद, अमीर आलम,प्रदीप नायक,सरदार विक्की सिंह, प्रताप मद्धेशिया,श्रीनिवास जायसवाल,रामानन्द रौनियार अधिशासी अधिकारी सोनौली राजनाथ यादव ने सभी को फूल माला पहनाते हुए अंग वस्त्र व सैनिटाइजर भेट कर उनका सम्मान किया।
इस मौके पर सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने कहा कि व्यापारी बन्धुओ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम से हमारे सफाई मित्रों का हौसला बढ़ेगा वे कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के बीच भी लगातार जोखिम लेकर जिस तरह से अपनी पूरी ड्यूटी निभा रहे हैं, वह काबिलेतारीफ है।
Post a Comment