ग्राम पंचायतों में नाली सफाई ब्यवस्था महीनों से ध्वस्त,गांव में नियुक्त सफाई कर्मचारी की बाबूगिरी व्यवस्था दे रहा ग्रामीणों में बीमारी का दावत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ग्राम पंचायतों में नाली सफाई ब्यवस्था महीनों से ध्वस्त,गांव में नियुक्त सफाई कर्मचारी की बाबूगिरी व्यवस्था दे रहा ग्रामीणों में बीमारी का दावत


🔔  गांवो में सफाई कर्मचारियों की देखी जा रही भारी लापरवाही

पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
=================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा की नालियां बजबजा रही हैं । ग्राम पंचायत में नियुक्त सफाईकर्मी अपने काम के प्रति  अपनी ड्यूटी करने गाँव में न आने से समरधीरा वासियों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी एक दो मजदूर रखकर थाना क्षेत्र के समरधीरा गाँव में थोड़ी बहुत गांव की साफ-सफाई कराते हैं। सफाई  कर्मी जो अपने आप को राजनीतिक पहुंच वाला मानते हैं। वह अपनी ड्यूटी पर कतई नहीं जाते हैं। यही आलम है। समरधीरा, में सफाई कर्मियों का टोटा है। विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी भी है। कुछ सफाईकर्मी खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में तैनाती का रुतबा दिखाकर ग्राम प्रधानों की बातों को नजरअंदाज करते हैं । सांठ-गांठ के कारण कुछ तो विकास खण्ड कार्यालय पर ही बाबू गिरी का काम करते हैं । अपनी जगह पर दूसरे कर्मचारी को रख कर पगार दे रहे हैं । खुद कभी भी सफाई करने नहीं जाते हैं । अब ऐसे में देखना है कि जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं । क्यों कि लगभग सभी गावों में नालियाँ बजबजा रही हैं । जबकि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरा विश्व त्राहि त्राहि कर रहा है। ऐसे में संक्रमण बीमारियों को कम करने के लिए गांवों में दवा का छिड़काव भी नहीं हो रहा है। जिससे मच्छरों का प्रकोप कम हो सकें। सरकार का धन वेतन के रूप में जो दिया जा रहा है उसका दुरुपयोग हो रहा है। जब ग्रामीण ओमप्रकाश त्रिपाठी, अनिल वरुण, विश्वनाथ मद्धेशिया, रामू, राजू चौहान, गौरव वर्मा, प्रदीप अग्रहरि, किशोर अग्रहरि, विनोद प्रजाप,विसेन त्रिपाठी,गजेंद्र अग्रहरि से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने सफाई कर्मी को काफी  दिनों से सफाई करते नहीं देखा ।
इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी  अनिल कुमार यादव का कहना है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें सेनिटाइजर, हैलो क्लोराइड से छिड़काव की जायेगी साथ ही नालियों की साफ सफाई भी होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.