कोरोना के दृष्टिगत हाट स्पाट सील गांव से लेकर बैंक तक दिन रात्रि भ्रमण कर नागरिकों का बचाव कर रही पुरंदरपुर पुलिस
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
=================
महराजगंज जनपद में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने नागरिकों के बचाव के लिए जिस गाइड लाइन का प्रयोग किया है बहुत ही सराहनीय है ।व्यवस्था में जोड़ी ने विभागीय अधिकारियों पर खुब निगरानी किया है । जिसका परिणाम पुरंदरपुर पुलिस का दिन रात्रि भ्रमण कर वैश्विक महामारी से बचाव के लिए क्षेत्र से देखने को मिल रहा है।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में कोरोनावायरस का पाज़िटिव रिपोर्ट मिलने से बिशुनपुर कुर्थिया व बिशुनपुर फुलवरिया हाट स्पाट सील हो गया ।जिस पर एसओ पुरंदरपुर शाह मोहम्मद की पुलिस टीम दिन रात यहां के लोगों के सुरक्षा को लेकर पहरा देना पड़ रहा है ।इतना ही नहीं क्षेत्र ब्यवसायिक दृष्टि से यहां के चौराहों पर प्रयाप्त मात्रा में राष्ट्रीय कृत बैंक भी है । जंहा पर समय होते ही उपभोक्ता बड़ी संख्या में पंहुच कर एकत्र हो जा रहे हैं । इन्हें महामारी से बचाव के लिए जनसामान्य से सामाजिक दूरी का भी पालन कराना पड़ रहा है। पुलिस गांव से लेकर कस्बों तक दौड़ रही है कि कोई नागरिक बेवजह घर से निकल कर घूम तो नहीं रहा है । आवश्यक दैनिक उपभोग में आने वाले आवश्यक वस्तुओं के बिक्री को नियंत्रित करने के लिए उचित दर के बिक्रेता पर भी ध्यान देना पड़ रहा है । पुलिस क्षेत्र के लोगों को कोराना से बचाव के चौबीस घंटे कार्य कर रही है । जिससे गांव में लोग सुरक्षित रह सके।
Post a Comment