डीएम महराजगंज के निर्देश पर अपमिश्रित शराब के कारोबारी पर पुलिस की संयुक्त टीम कस रही नकेल
✒️ बड़े पैमाने पर लहन नष्ट ,शराब बरामद,केस दर्ज कर की गई गीरफ्तारी
तहसील ब्यूरो फरेंदा/नसीम खान की रिपोर्ट
=================
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के निर्देश पर अवैध शराब के प्रति जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 57 लीटर अवैध शराब व 2 कुंतल लहन पकड़ी गई l इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी व पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में अवैध शराब के प्रति चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज 24 नर्सरी व धानी आदि स्थानों पर छापेमारी की गई l छापेमारी के दौरान दो भठियां मिलीं जिसके अंतर्गत 57 लीटर अवैध शराब व 2 कुंतल लहन बरामद किया गया l जिसमें दो प्राथमिकी दर्ज की गई l पांच अभियुक्तों में दो की गिरफ्तारी की गई l
उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल से जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अब तक 265 लिटरअवैध शराब,39 कुंतल लहन,56 एफआईआर व 65 गिरफ्तारियां हुईँ l
Post a Comment