कोरोना पाज़िटिव का रिर्पोट सभी आया निगेटिव -- डीएम महराजगंज
🔔 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव पर डीएम महराजगंज की व्यवस्था प्रभावी
🔔 महराजगंज ने covid19को हराने का दिया शुभ संकेत
तहसील प्रभारी, फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=================================
वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जैसे ही केन्द्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा नागरिकों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए लाक डाउन को देश में घोषित कर प्रदेश के जिम्मेदार अधिकारियों को आदेशित किया गया कि जनता को हरहाल में सुरक्षित किया जाए ।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव होना आवश्यक है। जिसका पूर्ण जिम्मेदारी जिला मजिस्ट्रेट का है। आदेश जारी होते ही महराजगंज के जिला मजिस्ट्रेट डॉ उज्जवल कुमार ने कमान संभालने के साथ ही लाक डाउन को गंभीरता से लेते हुए जनता को बचाव के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर स्वयं व्यवस्था का निगरानी करना शुरू कर दिया। आखिर लाक डाउन के बीच ही कोरोना वायरस से आए पाज़िटिव रिपोर्ट का जब दूसरे बार जांच के लिए सेंपल भेजा गया तो रिपोर्ट निगेटिव का आ गया। जो महराजगंज के लिए बड़ी सफलता हासिल होने के साथ ही कोरोना वायरसcovid19- को हराने का शुभ संकेत है।
जिला मजिस्ट्रेट महराजगंज डॉ उज्जवल कुमार देश में लाक डाउन घोषित होते ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जनपद के अधिकारी समेत स्थानीय कर्मचारियों को व्यवस्था सौंपने के बाद स्वयं व्यवस्था देखना व निगरानी पूरे जिले में करना एक मिशाल कायम करते हुए जहां भी जरा सा हनक लगा कि संक्रमित व्यक्ति इसी जगह पर है नि: संकोच जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को सौंप कर क्वारेंटाइन कराते हुए जांच का सेंपल अस्पताल भेजवाये गए।आखिर में जनपद में 6नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण का जांच रिपोर्ट आ ही गया। रिपोर्ट आते ही इनके पुरे परिवार का सेंपल जांच के लिए भेजवाने के बाद गाँव सील कर दिया गया । गाँव के एक एक नागरिक की सुरक्षा के लिए व्यवस्था कर दिया गया । जनसामान्य से दूरी सामाजिक दूरी बनाकर रहने का सख्त फरमान जारी किया।जनता से अपील किया कि कोरोना संक्रमण का जांच कराकर महराजगंज के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा हो सके । जिला मजिस्ट्रेट डा0 उज्जवल कुमार ने 6 पॉजिटिव आये लोगों का जब दूसरी बार जांच के लिए सेंपल भेजा तो जांच रिपोर्ट निगेटिव आया। पॉजिटिव रिपोर्ट से निगेटिव रिपोर्ट आने पर जिला मजिस्ट्रेट महराजगंज डा0 उज्जवल कुमार ने शुभ संकेत दिया है कि कोरोना संक्रमण हारेगा ,महराजगंज जनपद के साथ साथ भारत कोरोना से जीतेगा ।
Post a Comment