लॉक डाउन व प्रतिबंध का लाभ उठा रहे दुकानदार, शासन के आदेशों का खिल्ली उड़ा, धडल्ले से अधिक रेट में बेच रहे गुटखा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लॉक डाउन व प्रतिबंध का लाभ उठा रहे दुकानदार, शासन के आदेशों का खिल्ली उड़ा, धडल्ले से अधिक रेट में बेच रहे गुटखा


प्रथम 24 न्यूज़ EXCLUSIVE RIPORT
सोनौली/नौतनवा/महराजगंज की संयुक्त रिपोर्ट।
तहसील प्रभारी, फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के  बृजमनगंज में कस्बा सहित देहात क्षेत्रों में अधिक दामों में गुटखा बेचा जा रहा है। जबकि लॉक डाउन होने के बाद सरकार ने सख्ती के साथ गुटखा पान मसाला, सिगरेट को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। जिसका बिचौलिए लाभ उठा रहे है, जानकारी के मुताबिक 5 वाला सिगरेट अब 10 से 15 रुपया में बिक्री किया जा रहा है, वही कमला पसंद नामक पानमसाला को 5 बजाय 15 रुपये में, शुद्ध प्लस- 5 रुपये, इसी प्रकार सभी सिगरेट, पानमसाला, तम्बाकू को दो गुने से तीन गुने दामो पर खुलेआम बेचा जा रहा। यही नही सोनौली व सरहदी गावो में नेपाली गुटखा "भोला" जो पहले 3 रुपये में बिक्री होती थी उसके दाम भी 5 रुपये दुकानदार द्वारा बेचा जा रहा है।

इस सम्बंध में प्रथम 24 न्यूज़ टीम ने जब हकीकत जानने के लिए एक दुकानदार से जब बात किया गया तो दुकानदार ने बताया कि जब आगे से ही महंगा समान मिल रहा है तो हम क्या कर सकते है। दुकानदार ने बताया जो पानमसाला पहले 160 में आता था अब वह 270 व 280 तक मे मिल रहा है।

किस तरह यह बिचौलिए गुटखा कारोबार को आज कमाई का साधन बना लिए है, यह एक बड़ा सवाल उत्पन्न कर रहा है, जिस तरह बिचौलिए सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है।
ऐसा नही है कि किसी को इसकी जानकारी है प्रशासन को भी इसकी भली भांति जानकारी है। लेकिन सब चुप्पी साधे हुये हैं। बिना डर और भय से अधिक दामों में समान को भी बेचा जा रहा है लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.