655 किसानों से 3577 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदे गए-डीएम महराजगंज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

655 किसानों से 3577 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदे गए-डीएम महराजगंज


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 
===================
महराजगंज में शासन द्वारा लगाए गए किसानो के रबि खरीद के लिए क्रय केंद्र ने अब तक पुरे जिले में पैंतिस सौ सतहत्तर मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी कर चुका है। जिलाधिकारी महराजगंज ने नोडल अधिकारियों से क्रय केंद्र का निरीक्षण कर अधिक से अधिक किसानों का गेहूं खरीदारी करने का निर्देश दिया है ।
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने बताया कि रबी खरीद वर्ष 2020-21 के अंतर्गत जनपद में स्थापित विभिन्न क्रय एजेंसियों द्वारा 21 अप्रैल तक कुल 3577 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद 655 किसानों से की गई है l उन्होंने सभी गेहूं क्रय केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी कृषक को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए l केंद्र पर कोरोना महामारी से बचाव हेतु सामाजिक दूरी का अनुपालन के साथ ही सैनिटाइजर, मास्क, साबुन  आदि की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए l इसी के साथ ही उन्होंने नोडल अधिकारियों को भी अपने-अपने आवंटित गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण करते हुए केंद्र पर सामान्य व्यवस्था जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, झरना, बोरा,  धनराशि, अभिलेख, सील, भुगतान व डिपो डिलीवरी  आदि की सघन जांच करते हुए लक्ष्य के अनुरूप गेहूं की खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए  l

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.