वैश्विक महामारी में भी उचित दर के विक्रेता राशन कटौती करने में आगे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वैश्विक महामारी में भी उचित दर के विक्रेता राशन कटौती करने में आगे


🔔  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के राशन वितरण, बोकवा गांव का हाल
🔔  ग्रामीण मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्यवाई की मांग की है 

 भैयाफरेंदा से रामकिशुन मौर्या की रिपोर्ट
====================
कोरोना के दृष्टिगत बचाव के लिए भारत सरकार के द्वारा लांक डाउन की ब्यवस्था बनी रहे । जिससे देश के किसी भी नागरिक के सामने भोजन के लिए समस्या पैदा न हो ।जिसके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लागू कर दिया है कि देश के प्रत्येक कार्डधारकों को प्रति युनिट पर पांच किलो चावल निशुल्क मिलेगा ।जिसका वितरण उचित दर के विक्रेता करेंगे । जिलाधिकारी महराजगंज डॉ उज्जवल कुमार ने उचित दर के विक्रेताओ को निर्देश देने के साथ-साथ अपील भी किया था कि प्रति यूनिट पर पांच किलो चावल निशुल्क वितरण करेंगे। लेकिन उचित दर के विक्रेता पूर्व के ही तरह एक यूनिट का राशन काट कर वितरण कर रहे हैं।जिसका नजारा नौतनवा तहसील के गांव बोकवा में राशन वितरण को लेकर कोटेदार के स्वयं मुख से सुनने को मिल रहा है।यह भी सच है कोटेदार के कारनामे को खाद्य रशद विभाग के अधिकारी जानते भी हैं । कार्डधारक शिकायत भी करते हैं । लेकिन बिभाग मौन बना रहता है । कार्यवाई के जगह पर कोरम्म पुरा कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है ।इस लिए उचित दर के विक्रेता पुन:वहीं कारनामे करने लगते हैं । सूचना कार्डधारकों ने नौतनवा स्पलाई इंस्पेक्टर को दिया है। सोमवार को दिन में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अश्वासन दिया है ।जिस पर कार्डधारक इंतजार कर रहे हैं।
ग्रामीण मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग के अधिकारियोंको पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कार्यवाई की मांग की है ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.